आगे बढ़ते रहें :-
************
*कभी भी हम यह सोच कर कमजोर नहीं पड़ें कि हम अकेले हैं बल्कि यह सोच कर आगे बढ़ें कि हम अकेले ही काफ़ी हैं। पानी में कील ठोंकने से पानी रुकता नहीं.ऐसे ही बहुत सी बातें होती हैं जिन पर हमारा ज़रा भी वश नहीं चलता।
*उन बातों को बोझ की तरह मन-मस्तिष्क में लाद कर चलने से जीवन भारी लगेगा इसलिए उन्हें यथास्थिति स्वीकार करके आगे बढ़ने में ही समझदारी है। नियति पर नियंत्रण संभव नहीं है लेकिन उसके प्रति अपनी सोच पर नियंत्रण किया जा सकता है।
🌞 कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम् 🌞
🔱 शिव शंकर प्रलयंकर 🔱
🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔
धर्म की जय हो , अधर्म का नाश हो , प्राणियों में सद्भावना हो , विश्व का कल्याण हो , गौमाता की जय हो , गौहत्या बंद हो , भारत अखण्ड हो , जय जगन्नाथ ! 🚩🚩
📿 🚩जय जगन्नाथ🚩 🚩जय श्री गुरुदेव🚩🚩 हर हर महादेव🚩 📿
🌹🌹🚩 श्रीराधावल्लभ हरिशरणम् 🚩🌹🌹
#🕉️📿श्री हरिहर स्वरुप।📿🚩🕉️🦚🦚🌹🌹 #GOVIND GOPAL🚩🕉️🦚🦚🌻🌻 #🚩गोपाल मेरो है गोविन्द मेरा हैश्री बाँके बिहारी नन्द लाल मेरो है 🚩🕉️🦚🦚🌼🌼 #गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलों राधा रमन हरि गोपनीय बोलों🚩🕉️🦚🦚💐💐 #💐मेरे द्वारिका धीष 🙏🏻गोविन्द माधव💐💐🚩🕉️🦚🦚🌲🌲🌼🍃🌼🍃🌼🍃🪻🥀🪻🥀🪻🥀🌾💐🌾💐🌾💐