कुछ बातों के ज़ाहिर न होने में भलाई है
हर काम में माहिर न होने में भलाई है।
जादू से हर मुश्किल का हल नामुमकिन
मुद्दों के हल में साहिर न होने में भलाई है।
जुनूने जीत हराने का शोक नहीं अच्छा
चंद मामलों में काहिर न होने में भलाई है।
देखने में देहाती ये गमछे धोती वाले
सूट बूट वाले आहिर न होने में भलाई है।
जिगर नहीं अच्छा जो काम का नहीं
सोने के ताहिर न होने में भलाई है।
#जिगर_चूरूवी
#काहिर - विजेता
#ज़ाहिर - सामने, #माहिर - विशेषज्ञ, #साहिर - जादूगर, #आहिर - ग्वाला
#ताहिर - शुद्ध #जिगर_चूरूवी