भक्ति बिना क्या होत है,
ये भरम रहा संसार । रति कंचन पाया नहीं, रावण चलती बार ।।
परमात्मा कबीर साहेब जी बताते हैं कि रावण का बहुत बड़ा साम्राज्य और विशाल परिवार था। उनके एक लाख बेटे और सवा लाख पोते थे, लेकिन आज उनके परिवार में एक भी परिवार का सदस्य जीवित नहीं है, सभी मर चुके हैं।
सतभक्ति के बिना मोक्ष नहीं मिल सकता।
#भक्ति भावनाएँ और ईश्वर आस्था 🙏🙏