जीवन का उद्देश्य :-
***************
हम सब इस संसार में भगवान से टूटे हुए संबंध को दोबारा स्थापित करने के लिए ही मानव योनि में आएं हैं। और इस जीवन का उद्धेश्य खाना पीना सोना नहीं है अपितु भगवान को अपने जीवन का केंद्र बनाना है।
गृहस्थी के जीवन का केंद्र भगवान है, वो भगवान के लिए ही सब कुछ करता है और ग्रहमेधी के जीवन का उद्देश्य है; खाओ पियो मौज करो, कल किसने देखी है। यहां एक बात स्पष्ट समझ लो कि जो धर्म हीन है, वह पशु के समान क्या, वह एक पशु ही है।
भौतिक संसार में सुख नहीं है, सुख तो केवल प्रभु के चरणों में मिलेगा। हमारे मन में बहुत सांसारिक इच्छाएं उत्पन्न होती हैं लेकिन यह इच्छाएं शरीर के साथ समाप्त हो जाती हैं। हमे इच्छा करनी है भगवान की भक्ति की, भगवान की भक्ति ही हमारे साथ जाती है।
आज कोई भी स्वस्थ नहीं है क्योंकि हमारी आत्मा अस्वस्थ है, आत्मा स्वस्थ होगी, भगवान का नाम जपने से। एक दिन में शरीर को हम तीन बार भोजन करवाते हैं लेकिन आत्मा को उसका भोजन नहीं देते। शरीर की खुराक भोजन है और आत्मा की खुराक हरि नाम सुमिरन है।
इस लिए संतजन कहते हैं; *_जो भजे हरि को सदा वो ही परम पद पाएगा, वो ही परम पद पाएगा।_
राम नाम भजने के लिए यह मानव जीवन एक सुनहरा अवसर है, इसका अत्यधिक लाभ ले लो वरना यह अवसर हाथ से निकल जाएगा।
🦚हरि ऊं गुरूदेव🦚
🦚🦚हरिॐतस्मैश्रीगुरवेनमः🦚🦚
🦚🦚श्री हरिहर स्वरुप🦚🦚
🦚🦚मेरो द्वारिकाधिष गोविंन्दमाधव🦚🦚
🦚🦚श्रीकृष्ण🦚🦚
🦚🦚श्रीराधावल्लभ🦚🦚
🦚🦚जय जय राधारमण हरिबोल🦚🦚
🦚🦚श्रीराधावल्लभ हरिशरणम्🦚🦚
🦚🦚श्रीहरिवंश🦚🦚
🦚🦚हरिहर🦚🦚
#घरसे निकलते समय श्री हरि का नाम लेकर निकले प्रभू का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा🚩🕉️🦚🦚🌲🌼🌲🌼🌲🌼🌲🌼🌲🌼🌲🌼🌲🌼🌲🌼🌲🌼🌲🌼🌲 #🏵🏵 हरी🙏🏻 नाम का सुमिरन किया करो🏵🏵🙏🏻🚩🕉️🦚🦚🌹☘️🌹☘️🌹☘️🌹☘️🌹☘️🌹☘️🌹☘️🌹☘️🌹☘️🌹☘️🌹 #🕉️📿श्री हरिहर स्वरुप।📿🚩🕉️🦚🦚🌾💐🌾💐🌾💐🌾💐🌾💐🌾💐🌾💐🌾💐🌾💐🌾💐🌾 #हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे🚩🕉️🦚🦚🌻🌸🌻🌸🌻🌸🌻🌸🌻🌸🌻🌸🌻🌸🌻🌸🌻🌸🌻🌸🌻 #हरे रामा हरे कृष्णा🚩🕉️🦚🦚🥀🌷🥀🌷🥀🌷🥀🌷🥀🌷🥀🌷🥀🌷🥀🌷🥀🌷🥀🌷🥀