#💝 शायराना इश्क़ #📒 मेरी डायरी #💓 मोहब्बत दिल से "न दामन की फ़ुर्सत है न हाथ उठाने की ताक़त,
कि दिल की हर धड़कन में अब सिर्फ़ उसकी इज़ाज़त है!
तन्हाई भी उसकी यादों की वो महफ़िल भी उसकी,
ये मोहब्बत नहीं मेरे वजूद की असलियत है!
जिस तीर से ज़ख़्मी हुआ दिल उसी को फूल समझ लिया,
कहो, ये मेरी नादानी है या कोई पुरानी अदावत है!
ख़ुदकुशी को भी इख़्तियार नहीं और जीना भी मुहाल,
यही फ़ैसला है तो फिर इसमें कैसी शिकायत है!!"
#AnjaliSinghal #poetry #ghazal #gazal #shayari #alfaaz_e_sher