#❤️जीवन की सीख #☝ मेरे विचार
दूसरों की ज़िंदगी में झाँकने वाले बहुत मिलेंगे,
पर आईने में झाँकने की हिम्मत कम ही करेंगे।
बात मेरी करते हैं जैसे मैं उनकी कहानी हूँ,
पर सच्चाई ये है — मैं वो हक़ीक़त हूँ जो उन्हें माननी नहीं।
खुद की राहों पे चले तो शायद गिर पड़ें,
इसलिए मेरे रास्तों पे नज़र रखते हैं हर घड़ी।