#viral video
*कुत्ते की वफादारी बाज की फुर्ती पर पड़ी भारी....*
_सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक बाज फुर्ती से बच्चे के ऊपर झपटता लेकिन कुत्ते ने बच्चे को पकड़ लिया और बाज के चंगुल से बचा लिया। घटना ने एक बार फिर से मालिक के प्रति कुत्ते की वफादारी साबित कर दी है। यूजर कुत्ते की वफादारी की जमकर तारीफ रहे हैं। वहीं, कुछ इसे AI वीडियो बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वफादारी क्या है वह इस छोटे से डॉगी ने दिखाई है।_