ShareChat
click to see wallet page

#छठ ##🌞छठ खरना#🌞छठ पूजा की शुभकामनाएं#🌞जय छठी भैया छठ पूजा#🌞हैप्पी छठ पूजा आज रविवार को छठ व्रती खरना मना रही हैं। इस दिन व्रती पूरे दिन बिना अन्न-जल के उपवास रखती हैं और शाम में मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से खीर और रोटी बनाकर पूजा करती हैं। इसके बाद प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे के कठोर निर्जला व्रत का संकल्प लिया जाता है। खरना का प्रसाद ही व्रती का अंतिम सात्विक भोजन माना जाता है, जो शरीर और मन दोनों को तपस्या के लिए तैयार करता है।

600 ने देखा
3 दिन पहले