तन को योगी सब करे, मन को विरला कोई 🧘♂️
#yoga #kabirvani #AdhyatmikVichar #Spritualthoughts
.
सिर्फ शरीर को साधना ही योग नहीं है। सच्चा योग वही है जो मन को भी जीत ले। तन पर नियंत्रण तो आसान है, लेकिन मन को वश में करना विरलों के ही बस की बात है।
जो मन को साध लेता है, वही सच्चा योगी कहलाता है।
✨ आओ आत्म-साधना की ओर बढ़ें, सिर्फ तन नहीं – मन को भी योगी बनाएं।