ग्राम पंचायत की सड़क हो या नेशनल हाईवे —
किसी भी सड़क पर अगर आप सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करते हैं,
तो भारत सरकार की “राहवीर योजना (Rahveer Yojana)” के तहत आपको प्रोत्साहन राशि और सम्मान दिया जाता है।
👉 यह योजना Good Samaritan Policy के अंतर्गत
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH), भारत सरकार द्वारा लागू की गई है,
ताकि आम नागरिक बिना डर के जान बचाने आगे आएँ।
🚑 जान बचाना ही सबसे बड़ा धर्म है।
सरकार आपके इस साहसिक कदम के साथ खड़ी है। 🇮🇳
#🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #💼सरकारी सेवा और योजना 👷