विदिशा (मध्य प्रदेश) में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने एक गहरी और सच्ची बात कही —
“देश में पैसों की कमी नहीं है, कमी है तो ईमानदारी से देश के लिए काम करने वाले नेताओं की।”
जब मंच से क्षेत्र के लिए कई नए विकास कार्यों की माँग रखी गई, तो गडकरी जी ने मुस्कराते हुए कहा —
“मेरे पास द्रौपदी की थाली है… काम की कमी नहीं पड़ेगी, सब काम होंगे।”
इस कथन के पीछे उनका संदेश बिल्कुल साफ था —
जहाँ नीयत साफ हो,
जहाँ नेतृत्व ईमानदार हो,
वहाँ संसाधन अपने आप रास्ता बना लेते हैं।
विदिशा की जनता को भरोसा दिलाते हुए गडकरी जी ने यह भी स्पष्ट किया कि
विकास सिर्फ घोषणाओं से नहीं,
बल्कि निष्ठा, पारदर्शिता और काम करने की इच्छाशक्ति से होता है।
यही सोच आज के भारत की असली ताकत है।
#💼सरकारी सेवा और योजना 👷 #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🙌 Never Give Up #🌐 राष्ट्रीय अपडेट