प्रभु श्री राम से सागर विनती कर रहा है कि आप नल नील पर कृपा करके उनसे सेतु निर्माण कराइये मैं भी जितना मेरी सामर्थ्य है उतनी सहयोग पूल निर्माण में करूँगा और आपके नाम का गुणगान करूँगा, आपके प्रताप को, आपकी कृपा को अपने हृदय में धारण करूँगा , हे नाथ इस प्रकार सेतु निर्माण भी हो जाएगा जिसका गुणगान युगों तक इस संसार करेगा और अपना कल्याण कराएगा।
जय श्री राम
##सुंदरकांड पाठ चौपाई📙🚩