sn vyas
625 views
27 days ago
प्रभु श्री राम से सागर विनती कर रहा है कि आप नल नील पर कृपा करके उनसे सेतु निर्माण कराइये मैं भी जितना मेरी सामर्थ्य है उतनी सहयोग पूल निर्माण में करूँगा और आपके नाम का गुणगान करूँगा, आपके प्रताप को, आपकी कृपा को अपने हृदय में धारण करूँगा , हे नाथ इस प्रकार सेतु निर्माण भी हो जाएगा जिसका गुणगान युगों तक इस संसार करेगा और अपना कल्याण कराएगा। जय श्री राम ##सुंदरकांड पाठ चौपाई📙🚩