#सुंदरकांड पाठ चौपाई📙🚩
906 Posts • 736K views
sn vyas
1K views 23 days ago
बाबा तुलसीदास लिखते हैं कि प्रभु श्री राम का गुणगान समस्त सुमंगल को प्रदान करता है व सादर सुनने मात्र से भी जीव बिना किसी और सहारे के भवसागर से पार उतर जाता है । करीब एक साल की सुंदरकांड की यात्रा का आज विश्राम दिवस है, कल से हम प्रभु प्रेरणा से सुंदरकांड की एक नई यात्रा पर चलेंगे, उम्मीद है आप अपना प्रेम व सहयोग ऐसे ही बनाये रखेंगे। जय श्री राम ##सुंदरकांड पाठ चौपाई📙🚩
12 likes
10 shares
sn vyas
916 views 24 days ago
प्रभु श्री राम के चरणों मे नमन करके सागर वापस चला गया व प्रभु ने सहर्ष सेतु बनाने की आज्ञा वनराधीश सुग्रीव को दे दी , बाबा तुलसीदास अपने मन को समझा रहे हैं कि ज्यादा किंतु परंतु मत कर ,यह सुंदरकांड परम् कल्याणकारी कथा है, यह समस्त विघ्नों को हरने वाली व समस्त मंगलों को करने वाली है, जैसी मेरी मति थी वैसी मैंने रचना कर दी, अब सब शंका संशय को त्याग व इसका मनन कर व कल्याण को प्राप्त हो ,यही कलयुग में मुक्ति का सेतु है। जय श्री राम ##सुंदरकांड पाठ चौपाई📙🚩
12 likes
9 shares
sn vyas
883 views 26 days ago
प्रभु श्री राम से सागर विनय कर रहा है कि भगवन धरती को निसाचर हीन करने का प्रण तो आपने कर लिया मगर बहुत से निशाचर ऐसे हैं जिन्होंने मानव रूप में जन्म लिया है और वो मेरे उतर तट (वर्तमान में पाकिस्तान आदि) पर निवास करते हैं, आपने प्रभु बांण जो साध लिया है वो व्यर्थ तो जाएगा नही अतः इस बांण से उन नीच पापी मनुष्यों का संहार करदीजिये , सागर की पीड़ा भरी विनती सुन कर प्रभु ने प्रसन्न मन से तुरन्त ऐसा ही किया व सागर के मन की पीड़ा का हरण कर लिया। जय श्री राम ##सुंदरकांड पाठ चौपाई📙🚩
15 likes
15 shares