#सुंदरकांड पाठ चौपाई📙🚩
866 Posts • 711K views
sn vyas
619 views 17 hours ago
रावण मन ही मन भयभीत है पर दिखावे के लिए गुप्तचर राक्षशों  से पूछ रहा है कि तुम्हारी मुलाकात हुई भी दोनो तपस्वियों से या मेरे बल का बखान सुन कर दोनो तुम्हारे पहुंचने से पहले ही लौट गए,तुमने फिर भी वानर भालुओं की सेना तो देखी होगी, इतने चुप क्यों हो, शत्रु की उस सेना के ही बल, तेज व आकार का वर्णन करो।  जय श्री राम ##सुंदरकांड पाठ चौपाई📙🚩
3 likes
9 shares
sn vyas
563 views 1 days ago
रावण गुप्तचर राक्षसों से पूछ रहा है कि वानर भालुओं के दल के समाचार बताओ जिनका जीवन इस शांत समुंदर के कारण अभी तक बचा है, बीच मे सागर न होता तो लंका के राक्षशों ने अब तक सब को खा लिया होता, और उन दोनों तपस्वी बालकों के हाल बताओ जिनके , उनकी बातें विस्तार से बताओ , बताओ कि कैसे उनके मन में मेरे प्रति क्रोध है, कैसे वो मेरे जैसे महाबली से युद्ध की हिम्मत कर रहे हैं,बताओ कि मेरे से भयभीत तो हैं ना वो दोनों, (यह पूछ कर रावण अपने मन मे पैदा हुए भय को छिपाना चाह रहा है, चोर की दाढ़ी में तिनके की तरह) ।। राम राम ।। ##सुंदरकांड पाठ चौपाई📙🚩
8 likes
15 shares
sn vyas
487 views 2 days ago
##सुंदरकांड पाठ चौपाई📙🚩 रावण गुप्तचरों से पूछ रहा है कि उस अभाग्यशाली विभीषण के बारे में बताओ जप मूर्ख लंका का राज्य त्याग कर शत्रु से मिल गया और अब जैसे गेंहू के साथ घुन पिसती है वैसे मारा जाएगा, और उन भोले भाले वानर भालुओं की फ़ौज के बारे में बताओ जो निष्ठुर काल की प्रेरणा से स्वतः ही मरने हेतु लंका की और चले आये हैं। जय श्री राम
12 likes
14 shares
sn vyas
563 views 3 days ago
रावण ने उपहास पूर्ण गुप्तचर राक्षशों से पूछा कि बताओ क्या बात हुई , क्या समाचार लाये, क्यों जबाब नही दे रहे, क्यों क्या हुआ, तुम कुशल तो हो, अपने बारे में कहो, कुछ मेरे भाई विभीषण के बारे में बताओ जिसकी मृत्यु अत्यंत निकट आ गयी है। जय श्री राम ##सुंदरकांड पाठ चौपाई📙🚩
4 likes
8 shares