🇸𝙖𝙣𝙙𝙚𝙚𝙥__🇩𝙬𝙞𝙫𝙚𝙙𝙞🗞️✍🏿
28.9K views
#😮बड़ा रेल हादसा, 8 की मौत🐘 #🆕 ताजा अपडेट #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट असम के लुमडिंग डिवीजन में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जंगली हाथियों के झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि इस झुंड में करीब 8 हाथी थे, जिसमें कई की मौत हो गई।