आदरणीय धर्मदास जी ने परमेश्वर कबीर साहेब जी की महिमा में कहा है :- हिन्दू के तुम देव कहाये, मुसलमान के पीर। दोनो दीन का झगड़ा छिड़ गया, टोहे न पाया शरीर।। कबीर परमेश्वर जी अजरो अमर हैं और सशरीर अपने सतलोक गए थे। हिंदू और मुसलमानों ने जब उनके शरीर का अंतिम संस्कार करना चाहा। तब उनका शरीर नहीं मिला था। शरीर के स्थान पर सुगन्धित फूल मिले थे।
#मगहर_से_सतलोक_गया_कबीरा
#GodKabirNirvanDiwas
#कबीर_परमेश्वर_निर्वाण_दिवस #moksha
#sat saheb ji