दुआओं से हो तुम...
देखती हूँ और मुस्कुरा देती हूँ ,
ख्वाबों से हो तुम...
पलकों में भरती हूँ और छुपा लेती हूँ ,
फूलों से हो तुम...
छूती हूँ और महक जाती हूँ ,
सुकून से हो तुम...
मिलती हूँ और बेचैनियाँ भूल जाती हूँ ,
ज़िंदगी से हो तुम...
गले लगाती हूँ और जी उठती हूँ.....😍
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️#💓 मोहब्बत दिल से#😘बस तुम और मैं#सिर्फ तुम#🌙 गुड नाईट