🇦𝙣𝙟𝙖𝙡𝙞__ 𝙩𝙧𝙞𝙥𝙖𝙩𝙝𝙞✧༝
10.6K views
6 days ago
#🧕हिजाब पहनकर सोना खरीदने पर रोक🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #📰 बिहार अपडेट ज्वेलरी दुकानों में हिजाब पर रोक...यह अर्धसत्य है, आखिर क्या है पूरा सच आइए जान लीजिएबिहार देश का पहला राज्य बन गया है जहां ज्वेलरी शोरूमों में चेहरा ढंककर आने पर पूरी तरह प्रवेश और सोना-चांदी खरीदने पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. यह कदम केवल सुरक्षा कारणों से उठाया गया है, जिससे ग्राहकों और दुकानदारों की सुरक्षा मजबूत हो सके. हालांकि, इस फैसले को सांप्रदायिक नजरिये से देखा जा रहा है और इसको हिजाब बैन के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. जानकार कहते हैं कि यह आधा सच है, पूरा सच यह है कि सिर्फ हिजाब नहीं बल्कि कई भी चीजों पर रोक है.