sn vyas
864 views
1 months ago
प्रभु श्री राम से सागर विनय कर रहा है कि हे प्रभु जो आपकी आज्ञा हो वो सिर माथे पर, अग्नि बांण चलाने की भी जरूरत नही है, आप कहें कि सूख जा तो आपके इशारे मात्र से ही सूख जाऊंगा, सेना को पार जाना है तो आराम से चली जायेगी, बस इसमें आपकी बनाई हुई मर्यादा भंग होगी व मेरे को भी कोई यश नही मिलेगा, वेद पुराण आदि सब ये ही वर्णन करते हैं कि आप की आज्ञा का हर हाल में पालन करना होता है, अग्निबाण की गर्मी से सब जीवजन्तु विचलित हैं, हे प्रभु कृपया आज्ञा दीजिये ,मैं तुरन्त पालन करूँगा। जय श्री राम ##सुंदरकांड पाठ चौपाई📙🚩