#🛕महाकाल की शरण में पहुंचे सुनील शेट्टी🙏 बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी बुधवार दोपहर धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे. उज्जैन आगमन के साथ ही उन्होंने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. अभिनेता ने जलद्वार से मंदिर में प्रवेश कर विधिविधान से भगवान महाकाल का पूजन किया और परिवार, मित्रों के साथ-साथ देशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. #🆕 ताजा अपडेट#📹 ट्रेंडिंग वीडियो#📹 वायरल वीडियो#🤩हीरो हीरोइन👫