DILIP SAHU
537 views
23 days ago
कहते हैं न, ऊपर वाला जब देता है तो भर-भर के देता है। महज़ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने यह साबित कर दिया कि उम्र नहीं, हुनर मायने रखता है। मैदान पर उसकी सोच, साहस और आत्मविश्वास देखकर लगता ही नहीं कि यह एक बच्चा खेल रहा है। यह इतिहास सिर्फ शुरुआत है, आगे और भी बड़े मुकाम उसका इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे बेटे पर देश को गर्व है। एक सच्चा आशीर्वाद तो बनता ही है। बताइए, आपको यह खिलाड़ी कैसा लगता है? #🏏 बेस्ट क्रिकेट मोमेंट्स #🔥 टीम इंडिया 🇮🇳 #Vaibhav Suryavanshi #Vaibhav Suryavanshi