Vaibhav Suryavanshi
40 Posts • 33K views
#🆕 ताजा अपडेट साउथ अफ्रीका की धरती पर 14 साल के भारतीय कप्तान Vaibhav Suryavanshi ने ऐसा तूफान मचाया कि पूरी क्रिकेट दुनिया देखती रह गई 🏏🔥। अंडर-19 वनडे के तीसरे मैच में वैभव ने सिर्फ 74 गेंदों में 127 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और 9 चौके शामिल रहे। उन्होंने 63 गेंदों में शतक पूरा कर यह साबित कर दिया कि उम्र नहीं, हौसला और हुनर मायने रखता है। पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी और भारत का 50 ओवर में 393 रन—यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि भविष्य की झलक है। जिस उम्र में बच्चे मोबाइल देखते हैं, उस उम्र में यह बेटा इतिहास रच रहा है। दिल से बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद ❤️🙏 #Vaibhav Suryavanshi
10 likes
9 shares