🚩[卐] 𝙍𝙞𝙩𝙪_ 𝙗𝙖𝙟𝙥𝙖𝙞 [卐]
3.7K views
6 days ago
#🔥भीषण अग्निकांड में 6 लोग जिंदा जले हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बीती रात एक घर में भीषण आग लग गई. यह भीषण अग्निकांड सोलन के अर्की बाजार के बाद सिरमौर जिले के नौहराधार के तेलागना गांव में हुआ है. जिसकी चपेट में आने से छह लोग जिंदा जल गए और एक व्यक्ति को घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया है. वहीं घायल को सोलन अस्पताल रेफर किया गया है. इसकी पुष्टि एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने की है. मृतकों में तीन बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल है. #🆕 ताजा अपडेट #🔴 क्राइम अपडेट #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🌐 राष्ट्रीय अपडेट