Mohammad Shamshad
625 views
9 days ago
#🗞️केसी त्यागी की JDU से छुट्टी!🗞️ भारत रत्न विवाद के बाद केसी त्यागी JDU से निकाले गए जेडीयू के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ नेता के.सी. त्यागी का पार्टी में अध्याय अब समाप्त हो चुका है. हाल के दिनों में के.सी. त्यागी के कुछ बयानों और गतिविधियों को लेकर पार्टी के भीतर असंतोष की खबरें सामने आई थीं. सूत्रों के अनुसार, त्यागी ने पार्टी लाइन से अलग रुख अपनाया था, जिसके बाद जेडीयू नेतृत्व ने उन्हें दूरी बनाने का फैसला किया. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन के हालिया बयान से यह साफ हो गया है कि जेडीयू का अब के.सी. त्यागी से कोई औपचारिक संबंध नहीं रह गया है. #🌞 Good Morning🌞 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #❤️अस्सलामु अलैकुम #🆕 ताजा अपडेट