#बहराइच ब्रेकिंग#
तहसील नानपारा के निकट आज
गुरुवार दोपहर अगनूपुरवा तिराहे के रेलवे स्टेशन जा रही मिक्सर मशीन में केबल फसने से निजी होटल के सामने लगा विद्युत पोल टूट गया पोल टूटने से आपूर्ति बाधित हो गई। प्रत्यक्षदर्शी रामफेरन विश्वकर्मा विपिन सिंह संजय ने बताया कि मिक्सर मशीन में तार फ़सने से पोल टूट गया वही खिंचाव पड़ने से निजी स्वास्थ्य केंद्र व होटल का केबल टूटने के साथ अन्य क्षति पहुचीं है।अवर अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा विद्युत पोल लगवाया जा रहा है पोल लगने के वाद आपूर्ति बहाल की जाएगी। इस दौरान आस पास के दुकानदारों परेशान रहे।
# बहराइच से डी कान्त की रिपोर्ट