हनुमान तुम नाम नहीं, मेरी साँसों की पहचान हो,
हर डर में जो साथ खड़े रहो, वही सच्चे भगवान हो।
तुम्हारी भक्ति में ही मुझे जीने का सहारा मिला,
जब टूट गया था हौसला, तब तुम्हारा नाम पुकारा मिला।
प्यार है मुझे उस शक्ति से, जो कभी थकती नहीं,
जय बजरंगबली—मेरी दुनिया तुमसे अलग कुछ लगती नहीं। ❤️🙏
#☀️गुड मॉर्निंग☀️ #🎭Whatsapp status #*JAY HANU〽️AN* #hanuman