Naman News
6.8K views
#इंदौर को मिला वाटर प्लस सिटी का ख़िताब #इंदौर #🆕 ताजा अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ कई मौत होने के बाद भी इंदौर के लोग गंदा-बदबूदार पानी पीने को मजबूर! देश का सबसे स्वच्छ शहर का खिताब हासिल करने वाला इंदौर आज गंदा पानी पीने को मजबूर है। हाल ही में शहर के भागीरथपुरा इलाके से जो तस्वीर और खबरें सामने आईं, वे किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकती है। यहां गंदे और बदबूदार पानी के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। नलों से शुद्ध जल की जगह बदबूदार और दूषित पानी निकल रहा है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि ये केवल भागीरथपुरा इलाके के पानी का हाल नहीं है बल्कि इंदौर के खजराना जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में भी लोग नर्मदा का वह गंदा पानी पीने को मजबूर है। लोग मजबूरी में इस पानी को पी रहे हैं, लेकिन संक्रमण का खतरा हर पल उनके सिर पर मंडरा रहा है। अब सवाल ये उठता है कि गंदा पानी पीने से इतने लोगों की जाने के बावजूद, ऐसे पानी का वितरण क्यों किया जा रहा है? क्या शासन को आम लोगों की जान की जरा भी फिकर नहीं है? #IndoreWaterCrisis #indorecity #MPGovernment #mohanyadav