Tata Trusts
555 views
10 hours ago
भारत, जैसा हम आज जानते हैं, हौसले और संघर्ष की कहानियों से बना है। आज़ादी की हमारी यात्रा उस गहरी चाह से जन्मी है—एक ऐसे देश की कल्पना करने की आज़ादी, जहाँ बराबरी भेदभाव से ऊपर हो, जहाँ प्रगति बदलती परंपराओं के साथ कदम मिलाए। यह वही देश है जहाँ सपने आकार लेते हैं, और उन्हें ताक़त मिलती है हमारे संविधान में लिखे उन मूल्यों से जो हमारी आत्मा में बसे हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को आज सलाम करते हुए, टाटा ट्रस्ट्स एक न्यायपूर्ण, संवेदनशील और टिकाऊ भारत की नींव को मज़बूत करने के अपने संकल्प को दोहराते हैं। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! Puppetry Credit: Thakar Adivasi Kala Aangan Museum & Art gallery #republicday #RootedinTrust #GuidedbyPurpose #TransformingLives #TataTrusts