TataTrusts
154 Posts • 27K views
Tata Trusts
549 views 15 hours ago
सबसे यादगार यात्राएँ जगहों से नहीं, लोगों से बनती हैं। जब सफ़र सिर्फ़ देखने तक सीमित न रहकर लोगों की ज़िंदगी, उनकी संस्कृति और कहानियों से जुड़ता है, तभी किसी जगह की असली पहचान सामने आती है। इस #नेशनल टूरिज़्म डे, हम ऐसे टूरिज़्म को सेलिब्रेट करते हैं जो सिर्फ़ एक्सप्लोर करने से आगे बढ़कर लोगों, संस्कृति और उन्हें सहारा देने वाले इकोसिस्टम से जुड़ता है। ऐसा सफ़र हमें नई सोच देता है और यह भी सिखाता है कि यात्रा ज़िम्मेदारी के साथ कैसे की जाए। इस आपसी जुड़ाव में, ट्रैवल एक साझा अनुभव बन जाता है—जहाँ स्थानीय समुदाय अपनी आजीविका बना सकते हैं, अपनी विरासत को संभाल सकते हैं और अपने इलाक़ों की जैव-विविधता की रक्षा कर सकते हैं। टाटा ट्रस्ट्स ऐसे ही सफ़रों का समर्थन करते हैं, जो भागीदारी और साझा प्रगति पर आधारित हों—ताकि हम मिलकर एक ज़्यादा समावेशी भविष्य बना सकें। #nationaltourismday #MakingAnImpact #Progress #InclusiveGrowth #TataTrusts
11 likes
9 shares
Tata Trusts
538 views 1 days ago
कम उम्र से ही कई लड़कियों की पहचान उनके लिए तय कर दी जाती है—उम्मीदों, भूमिकाओं और धारणाओं के ज़रिये—ठीक उसी वक्त जब वे खुद को समझना शुरू ही करती हैं। यहीं शिक्षा एक बड़ा बदलाव लाती है। यह लड़कियों को सवाल करने, चीज़ें समझने और तयशुदा दायरों से आगे खुद को देखने की जगह देती है। अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन (ई.सी.ई) और इंटीग्रेटेड अप्रोच टू टेक्नोलॉजी इन एजुकेशन (आई.टी.ई) जैसी पहलों के ज़रिये, टाटा ट्रस्ट्स बचपन से लेकर किशोरावस्था तक सीखने की पूरी यात्रा को मज़बूत बनाने पर काम करते हैं—ताकि लड़कियाँ अलग तरह से सोच सकें, बेहतर सीख सकें और सीखने का अनुभव उनके लिए मायने रखे। मेनस्ट्रुअल हाइजीन को लेकर समझ बढ़ाकर और पीरियड्स को सेहत का एक सामान्य संकेत मानने वाली बातचीत को आगे बढ़ाकर, ट्रस्ट्स लड़कियों को खुद को समझने, स्वीकार करने और अपनी पहचान पर भरोसा करने में मदद करते हैं। इन्हीं कोशिशों के ज़रिये, टाटा ट्रस्ट्स ऐसे माहौल बना रहे हैं जहाँ लड़कियाँ बिना किसी पूर्वाग्रह के, अपनी पहचान खुद गढ़ना सीख सकें। #NationalGirlChildDay #InternationalDayOfEducation #Education #SDG4 #TataTrusts
12 likes
8 shares
Tata Trusts
441 views 6 days ago
पिछले सौ सालों से भी ज़्यादा समय से, जे.एन. टाटा एंडोमेंट लोन स्कॉलरशिप भारत के सबसे होनहार छात्रों को आगे बढ़ने का मौका देती आ रही है—ताकि वे अलग-अलग क्षेत्रों में पढ़ाई कर सकें और अपनी पूरी क्षमता तक पहुँच सकें। जमशेदजी एन. टाटा का मानना था कि अगर देश को अच्छे लीडर्स, चेंजमेकर्स और एक्सपर्ट्स चाहिए, तो सबसे ज़रूरी है सबसे प्रतिभाशाली और काबिल लोगों को सही सपोर्ट देना—ताकि वे देश के लिए कुछ बड़ा कर सकें। जे.एन. टाटा एंडोमेंट लोन स्कॉलरशिप (२०२६–२०२७) के लिए आवेदन अब खुले हैं। आवेदन की आख़िरी तारीख़: १५ मार्च, २०२६ ज़्यादा जानकारी के लिए, यहाँ विज़िट करें: https://jntataendowment.org/ #JNTataEndowment #Scholarships2026 #StudyAbroad #LoanScholarship #TataTrusts
13 likes
12 shares