🎪💥🎪💥🎪💥🎪
*🙏सादर वन्दे🙏*
*🚩धर्म यात्रा 🚩*
*🔔योगेश्वरी मन्दिर , अम्बाजोगाई , महाराष्ट्र🔔*
अम्बाजोगाई परली से मात्र 25 कि.मी. दूर है , यहाँ अंबामाता का " योगेश्वरी मन्दिर " बड़ा प्रसिद्ध मन्दिर है। " योगेश्वरी " संस्कृत शब्द है, जिसका अनुवाद जोगेश्वरी भी है यह हिंदू देवी " दुर्गा " का ही एक नाम है , योगेश्वरी जिसका अर्थ "योग की देवी" भी है । उनका सबसे प्रमुख मन्दिर महाराष्ट्र के बीड जिले के अम्बाजोगाई शहर में स्थित है। अम्बाजोगाई में इस देवी को ग्रामदेवी या शहर की रक्षक देवी के रूप में पूजा जाता है और ये देवी कई मराठा कुलों की कुलदेवी भी हैं। यह महाराष्ट्र के *साढ़े तीन शक्तिपीठों* मे गिना जाता है ।
योगेश्वरी मन्दिर , जयवंती नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है जयवंती नदी के तट पर बसा होने से यह शहर जयवंतीनगर के नाम से भी जाना जाता है।
योगेश्वरी मन्दिर का मुख्य प्रवेश द्वार पूर्व की ओर है। मुख्य द्वार के सामने एक ' नागा खाना ' है -- संगीतकारों के लिए जगह और ' दीपमाल ' है ।
दुष्टों के संहार के लिये अत्यंत तीक्ष्ण खड्ग योगेश्वरी माँ के हाथ में रहता है और रुद्राक्ष की माला वह धारण करती है। उनकी जिह्वा लम्बी है , तीक्ष्ण दाढ़ है , भयंकर मुख है , केश उनके ऊपर को उठे हुए हैं। कंठ में वह नरकपाल और अस्थियों की माला पहनती हैं। उनके वाम हस्त में रक्त और मांस से भरा हुआ खप्पर है और दक्षिण हस्त में वह बर्छी धारण किए हैं। उनके तीन नेत्र हैं। उनका उदर अंदर को घुसा हुआ है।
प्रातः 5:00 बजे से मन्दिर के लाउडस्पीकर पर भजन सुनाए जाते हैं। इस मन्दिर का तांबूल प्रसाद ,
जिसमें कुचले हुए पत्ते होते हैं ; इस मन्दिर की एक अनोखी चीज़ है।
योगेश्वरी मन्दिर से , पैदल दूरी पर , सांकेतिक गणेश मन्दिर है। ऐसा कहा जाता है कि योगेश्वरी मन्दिर में आने वाला हर व्यक्ति इस गणपति मन्दिर के दर्शन अवश्य करता है।
अम्बाजोगाई महाराष्ट्र के बीड़ जिले का एक प्राचीन नगर है। यह एक तहसील है और एक नगरपरिषद (म्युनिसिपल काउंसिल) भी है। इसके अतिरिक्त यहाँ अनेक पुरातात्विक धरोहरें भी हैं। यह नगर मराठवाड़ा क्षेत्र की सांस्कृतिक राजधानी मानी जाती है।
अम्बाजोगाई का निकटतम रेलवे स्टेशन परली वैजनाथ है , जो कि अम्बाजोगाई से 25 कि.मी. दूर है।
अंबाजोगाई सड़क मार्ग से भी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और नियमित रूप से चलने वाली राज्य परिवहन (एसटी) बसें और निजी बसें इसे लातूर , बीड़ , औरंगाबाद , पुणे और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ती हैं।
*आप भी धर्मयात्रा🚩 हेतु जुड़ सकते हैं :*
*धर्मयात्रा में दी गई ये जानकारियाँ , मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहाँ यह बताना जरूरी है कि , धर्मयात्रा किसी भी तरह की मान्यता , जानकारी की पुष्टि नहीं करता है ।*
*🙏शिव🙏9993339605*
🎪💥🎪💥🎪💥🎪
#मंदिर दर्शन