ℝ𝕒𝕥𝕟𝕖𝕤𝕙_𝕌𝕟𝕓𝕣𝕖𝕒𝕜𝕒𝕓𝕝𝕖
703 views
12 days ago
कभी TV की चमक-दमक भरी दुनिया में पहचान बनाने वाली यह एक्ट्रेस आज ऐसी हालत में पहुंच गई, जिसे सुनकर रूह कांप जाए। चूहों के बीच रहना पड़ा, कई बार उन्होंने काटा… हालात इतने बिगड़ गए कि भीख मांगने तक की नौबत आ गई। करीब 3 साल पहले उन्होंने संन्यास ले लिया था, लेकिन इसके बाद ज़िंदगी ने एक-एक करके सब कुछ छीन लिया। मां और बहन की मौत ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया, वहीं बैंक घोटाले में जमा पूंजी भी चली गई। जिस चेहरे को कभी लोग टीवी पर देखकर तालियां बजाते थे, वही आज भूख, बीमारी और बेबसी से जूझ रहा है। स्टारडम से सड़क तक का यह सफर बताता है कि किस्मत कब करवट बदल ले, कोई नहीं जानता। #true #fact #📃लाइफ कोट्स ✒️ #जिंदगी #ये है जिंदगी