Failed to fetch language order
📃लाइफ कोट्स ✒️
337K Posts • 1315M views
Elif Naaz 🌱
4K views 9 days ago
Quran Ki Dosti Jo Qabar Ke Andhere Se Le Kar Pul-e-Siraat ki Sakhtiyon Tak Aapka Saath Nahi Chhodta. क़ुरान की दोस्ती जो क़ब्र के अंधेरे से ले कर पुल सिरात की सख़्तियों तक आपका साथ नहीं छोड़ता। #इस्लामिक 🕌 पोस्ट 🕋 #📃लाइफ कोट्स ✒️ #elifnaaz🌱 #📜 Whatsapp स्टेटस #🤟 सुपर स्टेटस
48 likes
37 shares
Rajnee Gupta
799 views 26 days ago
खुद से नाराज़ रहकर किसी को खुश नहीं किया जा सकता क्योंकि हमारी हर भावना, हर शब्द और हर व्यवहार की शुरुआत हमारे भीतर से ही होती है। जब हम स्वयं से असंतुष्ट रहते हैं, खुद को दोष देते हैं या भीतर ही भीतर नाराज़गी पालते हैं, तो वही बोझ हमारी एनर्जी में उतर आता है। ऐसे में भले ही हम मुस्कुराने की कोशिश करें, सामने वाले तक सच्ची खुशी नहीं पहुँच पाती। भीतर का असंतुलन बाहर के रिश्तों में भी तनाव बनकर झलकता है। खुद से दोस्ती करना, खुद को स्वीकार करना और अपने प्रयासों को सम्मान देना बहुत ज़रूरी है। इसका मतलब यह नहीं कि हम अपनी कमियों को नज़रअंदाज़ करें, बल्कि यह कि हम उन्हें समझदारी और करुणा से सुधारें। जब भीतर शांति होती है, तो व्यवहार में सहजता आती है। और यही सहजता दूसरों के लिए सुकून बन जाती है। याद रखिए, आत्म-सम्मान और आत्म-प्रसन्नता कोई स्वार्थ नहीं है। यह वह आधार है जिस पर हम दूसरों को सच्ची खुशी दे सकते हैं। आज एक पल रुकिए, खुद को धन्यवाद दीजिए, और भीतर यह संकल्प जगाइए कि मैं पहले खुद के साथ शांति में रहूँगा… तभी दुनिया को भी खुशी बाँट पाऊँगा। #📃लाइफ कोट्स ✒️
9 likes
6 shares