मेरा प्रयास सच दिखाने का
531 views
#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट रूपवास क्षेत्र के खिजुरी गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए जर्सी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा। प्राप्त जानकारी अनुसार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी (CBEO) ने की जबकि इस अवसर पर प्रधानाचार्य गहनौली मोड़, ग्राम पंचायत बुराना के सरपंच, विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। वितरण कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार CBEO ने विद्यालय स्टाफ द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक प्रयासों की सराहना की और इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया है। ग्रामीणों ने भी विद्यालय परिवार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।