🥀Jeba _𝐽ᤂᵇ𝕖ё𐌽_
575 views
8 hours ago
#📢 ताजा खबर 📰 #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र में शादी की पहली ही रात दुल्हन ने एक बच्ची को जन्म दे दिया, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई. महज छह घंटे पहले ही दुल्हन ससुराल पहुंची थी. परिजनों के अनुसार रात में अचानक तबीयत बिगड़ने पर महिला डॉक्टर को बुलाया गया. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष साथ रह रहे हैं और कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं.