2 दिन से था हल्का बुखार, तीसरे दिन से बंद पड़ने लगा अंगों का काम, फीवर के साथ 4 लक्षण ना करें नजरअंदाज
बुखार एक आम दिक्कत है, लेकिन कई बार यह खतरनाक समस्याओं का शुरुआती संकेत हो सकता है। इसलिए अगर यह तेजी से गंभीर हो रहा है तो इग्नोर नहीं करना चाहिए। डॉक्टर ने बताया है कि बुखार के साथ दिखने वाले इन 4 लक्षणों को तुरंत इलाज की जरूरत होती है।