Javed khan
563 views
1 days ago
#⚖️जस्टिस यशवंत वर्मा को लगा बड़ा झटका 😲 सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका खारिज की सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष द्वारा उनके खिलाफ गठित जांच समिति को चुनौती दी थी। यह समिति महाभियोग प्रस्ताव से जुड़े मामले में न्यायाधीश (जांच) अधिनियम, 1968 के तहत बनाई गई थी। मामला जस्टिस यशवंत वर्मा के आधिकारिक आवास से बड़ी मात्रा में नकदी मिलने से जुड़ा है। सुप्रीम कोर्ट की पीठ, जिसमें जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा शामिल थे, ने सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया। इस मामले में 8 जनवरी को दलीलें पूरी होने के बाद निर्णय सुरक्षित रखा गया था। सुनवाई के दौरान जस्टिस वर्मा की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने पक्ष रखा, जबकि लोकसभा सचिवालय की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत में दलीलें दीं। याचिका में कहा गया था कि एक ही दिन लोकसभा और राज्यसभा में महाभियोग नोटिस दिए जाने के बावजूद लोकसभा अध्यक्ष ने राज्यसभा के सभापति के फैसले का इंतजार किए बिना ही जांच समिति का गठन कर दिया। साथ ही यह तर्क भी दिया गया कि कानून के तहत जरूरी संयुक्त परामर्श की प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया, जो न्यायाधीश (जांच) अधिनियम, 1968 की धारा 3(2) के खिलाफ है। #SupremeCourt #JusticeYashwantVerma #Impeachment #Judiciary #IndianJudiciary #LegalNews #CourtNews #BreakingNews #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🔴 क्राइम अपडेट