#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट
राजस्थान में शिक्षा विभाग का एक और फरमान विवादों और सवालों के घेरे में है*.
शिक्षा विभाग ने स्कूलों के प्रभारी के तौर पर काम करने वाले शिक्षक को अब कुत्ते पकड़वाने और इलाके में उनके मूवमेंट की निगरानी करने का काम भी सौंपा है,
शिक्षक खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं,उनका कहना है कि वह कुत्तों को पकड़वाने का काम कतई नहीं करेंगे और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर पुरजोर तरीके से इसका विरोध भी करेंगे,
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में छात्र की संख्या साल दर साल घटती जा रही है।