Rajnee Gupta
634 views
समस्याएँ जीवन में आएँगी ही — यह सच्चाई है। लेकिन हर समस्या के सामने बिखर जाना कोई मजबूरी नहीं, एक चुनाव है। जिस दिन हम हालात को अपनी आंतरिक शक्ति से देखने लगते हैं, उसी दिन समस्या का वजन कम हो जाता है। टूटना परिस्थितियों की जीत है, संभल जाना आत्मबल की। आज चुनाव स्पष्ट रखें — परिस्थितियाँ नहीं, मैं मजबूत रहूँगा। #📃लाइफ कोट्स ✒️