🇸𝙖𝙣𝙙𝙚𝙚𝙥__🇩𝙬𝙞𝙫𝙚𝙙𝙞🗞️✍🏿
54.2K views
1 days ago
#😲बड़ा ट्रेन हादसा: 22 की मौत, 40 घायल🚆 #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 यह दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 9:05 बजे बैंकॉक से 230 किलोमीटर (143 मील) उत्तर-पूर्व में स्थित नाखोन रत्चासिमा प्रांत में हुई। अधिकारियों ने बताया कि एक रेल ब्रिज के निर्माण में इस्तेमाल हो रही क्रेन तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन पर गिर गई और ड्राइवर को ब्रेक लगाने का मौका नहीं मिला। टक्कर के बाद क्रेन का मलबा ट्रेन पर गिर गया, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए। पटरी से उतरते ही डिब्बों में आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक, कोच में ज्यादातर यात्री स्कूल के छात्र थे। कई यात्री डिब्बों में फंसे हुए थे, जिन्हें कटिंग और स्प्रेडिंग उपकरणों की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।