#😲दर्दनाक ट्रेन हादसा: 20 की मौत, 73 गंभीर🚅#🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट#🆕 ताजा अपडेट#📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥
दक्षिणी स्पेन में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रेन
पटरी से उतर गई, विपरीत दिशा से आ रही पटरी पर जा गिरी और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई. इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. यह हादसा कॉर्डोबा प्रांत के आदमूज के पास हुई, जिसके चलते मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच रेल सेवाएं निलंबित कर दी गईं.