❥❃฿ℛ𝒶𝒿𝓀𝓊𝓂𝒶𝓇ℳ𝒶𝒽𝒶𝓊𝓇❥❃$
13.3K views
कोलंबिया में कुकुटा से ओकाणा जा रहा एक कमर्शियल विमान (Beechcraft 1900) 15 लोगों के साथ लापता हो गया था. विमान का आखिरी संपर्क लैंडिंग से कुछ मिनट पहले ही हुआ था. बाद में कैटटुम्बो क्षेत्र में सघन खोज अभियान चलाया गया जहां विमान का मलबा मिला. स्थानीय मीडिया और बचाव दलों के अनुसार, इस दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है. एक छोटे यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 15 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में देश के एक मौजूदा सांसद और आगामी चुनावों में हिस्सा ले रहे एक विधायी उम्मीदवार भी शामिल हैं.#✈️एक और प्लेन क्रैश में 15 लोगों की मौत 🤯 #📢 29 जनवरी के अपडेट 📰 #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🆕 ताजा अपडेट #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट