sn vyas
1.2K views
23 days ago
बाबा तुलसीदास लिखते हैं कि प्रभु श्री राम का गुणगान समस्त सुमंगल को प्रदान करता है व सादर सुनने मात्र से भी जीव बिना किसी और सहारे के भवसागर से पार उतर जाता है । करीब एक साल की सुंदरकांड की यात्रा का आज विश्राम दिवस है, कल से हम प्रभु प्रेरणा से सुंदरकांड की एक नई यात्रा पर चलेंगे, उम्मीद है आप अपना प्रेम व सहयोग ऐसे ही बनाये रखेंगे। जय श्री राम ##सुंदरकांड पाठ चौपाई📙🚩