🇸𝙖𝙣𝙙𝙚𝙚𝙥__🇩𝙬𝙞𝙫𝙚𝙙𝙞🗞️✍🏿
19K views
8 days ago
#🛰️ISRO ने लॉन्च किया अन्वेषा सैटेलाइट #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #📹 वायरल वीडियो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज एक बार फिर अंतरिक्ष की दुनिया में तिरंगा लहराते हुए देश के सबसे महत्वपूर्ण डिफेंस सैटेलाइट 'अन्वेषा' (EOS-N1) को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। PSLV-C62 रॉकेट के जरिए भेजी गई यह सैटेलाइट भारत की सैन्य शक्ति को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी। इसे विशेष रूप से 'दिव्य दृष्टि' के रूप में डिजाइन किया गया है, जो सीमा पार दुश्मनों की हर चाल और आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम करने में सक्षम है। इस सफल मिशन के साथ ही इसरो ने साल 2026 का शानदार आगाज़ किया है, जिससे अब भारत की सीमाओं की निगरानी अंतरिक्ष से और भी सटीक और अभेद्य हो जाएगी