गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि सच्ची स्वतंत्रता बाहरी नहीं, बल्कि अपने मन पर शासन करने से आती है। जब हम आत्म-स्वराज्य में स्थित होकर शांत और संयमी बनते हैं, तब हमारे विचार, वाणी और कर्म स्वतः शांति का संदेश देने लगते हैं।
इस गणतंत्र दिवस आप अपने मन पर किस बात का शासन मजबूत करेंगे?
#📃लाइफ कोट्स ✒️
#brahmakumaris #bkhindi #गणतंत्रदिवस #सकारात्मकविचार #आध्यात्मिकता