🇦𝙣𝙟𝙖𝙡𝙞__ 𝙩𝙧𝙞𝙥𝙖𝙩𝙝𝙞✧༝
3.7K views
7 days ago
#✈️प्लेन क्रैश में सिंगर समेत 6 की मौत 🤯 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #📹 ट्रेंडिंग वीडियो कोलंबियाई सिंगर येइसन जिमेनेज अपने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए मेडेलिन जा रहे थे। उन्होंने कोलंबिया के पाइपा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन विमान ने जैसे ही आसमान की ऊंचाइयों को छूने की कोशिश की, उसमें तकनीकी खराबी आ गई। देखते ही देखते विमान में आग लग गई और वह क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट कैप्टन हर्नांडो टोरेस और सिंगर के साथ सवार सभी 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।