#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट
#बैखौफ वाहन धुलाई संचालक और तमाशाई बना हठधर्मी प्रशासन*
````मीडिया की खबरों का हठधर्मी प्रशासन पर नहीं पड़ रहा कोई असर```
रुपबास कस्बे में भरतपुर रोड़ के सहारे अवैध वाहन धुलाई सेंटर वर्षों से संचालित हैं , वहीं
बैखौफी से वाहन धुलाई सेंटर चलाने वाले लोग टू व्हीलर, फोर व्हीलर वाहनों को सड़क पर खड़ा करके धुलाई करते हैं जिसके चलते वहां से गुजरने वाले राहगीरों के ऊपर गंदा पानी और बाइक फिसलने की घटना तो आए दिन होती ही रहती हैं और एक्सीडेंट की घटना होने की आशंका बनी रहती है।
आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीते दिन रुपबास कस्बे में सरकारी कार्यालयों के निरीक्षण के लिए आई संभागीय आयुक्त नलिनी कठोतिया को लोगों ने उक्त समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया और मौके पर मौजूद उपखण्ड अधिकारी को कार्यवाही के लिए कहा लेकिन उपखंड अधिकारी व नगरपालिका अधिशासी अधिकारी के कान पर कार्यवाही को लेकर आजतक जूं नहीं रेंगी।
जिम्मेदारों की अनदेखी व अनसुनी के चलते किसी दिन उस सड़क मार्ग पर कोई बड़ी घटना होगी तब उसका जिम्मेदार उपखण्ड अधिकारी और नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी होगा।
आमजन से अपील है कि उस सड़क मार्ग पर होने वाली घटना की तत्काल सूचना जानकारी दिए गए मोबाइल नंबर 7792949377 पर दें जिससे कि हठधर्मी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सके ।