मेरा प्रयास सच दिखाने का
709 views
#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट सरकार से मिलने वाले वेतन से हमारा_पेट_नहीं_भरता_साहेब* ````भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक और भ्रष्ट अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया```। एसीबी (एसयू) अजमेर की टीम ने पुलिस थाना सिविल लाइन, अजमेर में तैनात सहायक उप निरीक्षक हरीराम यादव को 28,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी के प्रकरण में चालान पेश करने की एवज में 70,000 रुपये की रिश्वत मांग की थी। सौदे के तहत 14 जनवरी को 20,000 रुपये असली नोट और 8,000 रुपये डमी नोट लेते समय एसीबी ने ट्रैप कर भ्रष्टाचारी एएसआई को दबोच लिया।