♥️ भारत की ताकत हर तर्कशील भारतीय से है।✔️
598 views
मैं UGC Act का समर्थन करता हूँ। क्योंकि विश्वविद्यालय मनुस्मृति नहीं, संविधान के मूल्यों पर चलने चाहिए। OBC, SC/ST छात्रों के साथ जाति के नाम पर भेदभाव— यह परंपरा नहीं, अपराध है। और शिक्षा में इसका कोई स्थान नहीं। डॉ. आंबेडकर ने कहा था— शिक्षा वही है जो दिमाग़ को आज़ाद करे, न कि जाति के पिंजरे में क़ैद रखे। हमें ऐसी शिक्षा चाहिए जो विशेषाधिकार नहीं, अधिकार हो। जो ऊँच-नीच नहीं, समानता सिखाए। संविधान → शिक्षा → सामाजिक न्याय यही बहुजन भारत की ताक़त है। यही असली राष्ट्रवाद है। ✊🏿 #I_Support_UGC_Act #Ambedkarवाद #संविधान_पहले #जातिवाद_नहीं_शिक्षा #BahujanVoice #WeSupportUGC #✍🏻भारतीय संविधान📕 #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🇮🇳 हम है हिंदुस्तानी #WE SUPPORT UGC BILL 💵