श्यामा
549 views
💞 एक तेरा ही अहसास, दिल ♥️ में तेरा वास.... मुकम्मल ना सही, मगर ये अहसास तो बाकी है , तेरी यादों का मेरे दिल में निवास तो बाकी है वो जो अधूरे रह गये हमारे दर्मियां किस्से उन अनकहे लफ्ज़ो की मिठास बाकी है जरूरी तो नहीं हर दुआ को मंजिल मिल जाए कि मुसाफिरों के पास सफर की प्यास तो बाकी है इश्क मुकम्मल ना हुआ तो, मलाल कैसा ? मेरी रूह में तेरे नाम का वास तो बाकी है। #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #😘बस तुम और मैं #🌙 गुड नाईट #सिर्फ तुम #💓 मोहब्बत दिल से