Astro Prakash Mehta मुझे शेयर चैट पर फॉलो करें
730 views
7 days ago
पांडव केदारनाथ क्यों गए - क्योकि जब महाभारत का युद्ध हुआ तो इतना ज़्यादा रक्तपात हुआ तो श्री कृष्ण ने पांडवों से कहा की शिव आपसे नाराज है आपको उन्हें ढूँढना पड़ेगा और पश्चाताप करना पड़ेगा तब पांडव केदारनाथ गए और वो वहाँ शिव को खोज रहे थे तब शिव इतने ज़्यादा क्रोधित 😡 थे की उन्होंने नंदी का रूप ले लिया ,अब भीम ने देखा और वो समझ गए की यही शिव है तब भीम ने नंदी को इतना तेज पकड़ा की नंदी का पिछला हिस्सा भीम के हाथ ✋ में रह गया तब भगवान शिव ने पांडवों की तपस्या देख उन्हें माफ किया ::- आज भी वही हिस्सा केदारनाथ में पूजा जाता है 🚩 #भगवान शिव ##🙏इस सावन में भगवान शिव आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें🙏🌱🌿🍃 #भगवान शिव का विराट स्वरूप #🏵️कण कण में भगवान शिव 🏵️ #पुरुषोत्तम मास में शिव जी एवं विष्णु भगवान की पूजन का विशेष महत्व होता है