Raj dass
651 views
1 months ago
#किसान_रत्न_सम्मान #HonorAward 🎋 बन्दीछोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज जी की जय 🌾 परमात्मा की असीम कृपा से आज फेसबुक माध्यम द्वारा गांव डाया (हिसार) में भारतीय किसान यूनियन (अ) द्वारा प्रदान किए गए “किसान रत्न सम्मान” से संबंधित सेवा प्रस्तुत की जा रही है। 🔖 टैग्स ⤵️ #किसान_रत्न_सम्मान #HonorAward #Haryana #Hisar #SaNewsChannel #SewaBy_SantRampalJi #FarmerWelfare #FloodRelief #AnnapurnaMuhimSantRampalJi #Humanity #Kindness #Help #SantRampalJiMaharaj #Messiah_SantRampalJiMaharaj ⛳ सेवा के मुख्य बिंदु ⤵️ 🔸 हिसार जिले के गांव डाया में आयोजित सम्मान समारोह में भारतीय किसान यूनियन (अ) ने जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज को किसानों के हित में किए गए अद्वितीय कार्यों के लिए “किसान रत्न सम्मान” से सम्मानित किया। 🔸 संत रामपाल जी महाराज ने प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को समय पर सहयोग देकर उन्हें भारी नुकसान से उबरने में सहायता प्रदान की, जिससे हजारों परिवारों को संबल मिला। 🔸 किसानों के कल्याण हेतु किए गए निरंतर प्रयासों के कारण उन्हें किसान रत्न, किसान मसीहा, मानवता रक्षक जैसी सम्मानजनक उपाधियों से नवाजा गया। 🔸 हरियाणा के बाढ़-प्रभावित क्षेत्रों में किसानों की फसलों और आजीविका की रक्षा हेतु संत रामपाल जी महाराज द्वारा प्रदान की गई सहायता को किसानों ने जीवनदायिनी बताया। 🔸 संकट के समय किसानों के साथ खड़े रहकर उन्हें आशा और नया मार्ग दिखाने वाले संत रामपाल जी महाराज के प्रति किसान समाज ने गहरी कृतज्ञता प्रकट की। 🔸 ग्राम पंचायत डाया एवं भारतीय किसान यूनियन (अ) ने संयुक्त रूप से यह सम्मान देकर यह संदेश दिया कि सच्ची समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। 🔸 यह सम्मान न केवल संत रामपाल जी महाराज की सेवाओं की पहचान है, बल्कि किसान-समाज के प्रति उनके समर्पण का जीवंत प्रमाण भी है। 🌟 किसानों के उत्थान और मानवता की सेवा में समर्पित संत रामपाल जी महाराज जी को नमन। #santrampaljimaharaj #sanewchannal ##santrampaljimaharaj #factful depate